फोटो नंबर-27, मिलन समारोह में छात्र व छात्रा, नंबर-28, जिला टॉपर दीपमाला सीतामढ़ी : सेंट्रल स्कूल, सुतिहारा की छात्रा दीपमाला 96 प्रतिशत अंक जिला टॉपर बनी है. दूसरे नंबर पर भी इसी स्कूल की छात्रा प्रियंका को 94.4, तीसरे नंबर पर अभिनव प्रकाश को 94.2, चौथे स्थान पर अंजना कुमारी को 93.2 व पांचवे नंबर को राजीव कुमार को 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. यह जानकारी प्राचार्य केके प्रतिहस्त ने दी है. बताया कि शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता के साथ-साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. मिलन समारोह का आयोजनपरीक्षा परिणाम आने के बाद आनंद स्टडी सेंटर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छा परिणाम आने के कारण एक-दूसरे को बधाई दी. बताया गया कि पल्लवी कुमारी को 84.6, मेधा सिन्हा को 77.4, श्रेया मिश्रा को 80.2, वर्षा रानी को 75.6, सुष्मिता कुमारी को 67.8, मनीष कुमार को 92.2, कुमारी मनीषा रानी को 69.8, मोनिका कुमारी को 70, स्वर्ण वर्षा को 91, आर्या को 90.4, रवि राज को 86.6, गौतम कुमार को 74, अमित कुमार को 83, पीयूष कुमार को 89.4, नंदनी को 92.8 व अमन श्रीवास्तव को 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हैं. स्टडी सेंटर के संचालक आनंद सर ने बताया कि दूसरे जिला के स्कूल से परीक्षा देने वाले दीपक नामक उनके एक छात्र को 94.8 प्रतिशत अंक
96 प्रतिशत अंक लाकर दीपमाला बनी जिला टॉपर
फोटो नंबर-27, मिलन समारोह में छात्र व छात्रा, नंबर-28, जिला टॉपर दीपमाला सीतामढ़ी : सेंट्रल स्कूल, सुतिहारा की छात्रा दीपमाला 96 प्रतिशत अंक जिला टॉपर बनी है. दूसरे नंबर पर भी इसी स्कूल की छात्रा प्रियंका को 94.4, तीसरे नंबर पर अभिनव प्रकाश को 94.2, चौथे स्थान पर अंजना कुमारी को 93.2 व पांचवे नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement