बिहार के सीतामढी जिले में चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर दो की मौत
सीतामढी (बिहार) : बिहार के सीतामढी जिले में कल रात आये चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर दो लागों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. जिलाधिकारी डॉ. प्रतिमा ने आज बताया कि कल रात करीब दस बजकर चालीस मिनट पर आये चक्रवाती तूफान में मरने वालों में रीगा थाना अंतर्गत […]
सीतामढी (बिहार) : बिहार के सीतामढी जिले में कल रात आये चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर दो लागों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. जिलाधिकारी डॉ. प्रतिमा ने आज बताया कि कल रात करीब दस बजकर चालीस मिनट पर आये चक्रवाती तूफान में मरने वालों में रीगा थाना अंतर्गत पिपरा गांव निवासी परमेश्वर पासवान की पत्नी राधिका देवी :45: एवं बाजपट्टी थाना अंतर्गत बेलहिया गांव निवासी विन्देश्वर भगत की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर राधिका देवी का पुत्र घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रतिमा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.