फसल क्षति पूर्ति की रिपोर्ट में मनमानी
फोटो नंबर- 27 आक्रोश व्यक्त करते पूर्व सांसद प्रतिनिधि बोखड़ा : पूर्व सांसद प्रतिनिधि केके सिंह ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक तरह से हंगामा किया. उनका कहना था कि फसल क्षति पूर्ति में बिचौलियों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है. इससे संबंधित रिपोर्ट बनाने वाले बीएओ, […]
फोटो नंबर- 27 आक्रोश व्यक्त करते पूर्व सांसद प्रतिनिधि बोखड़ा : पूर्व सांसद प्रतिनिधि केके सिंह ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक तरह से हंगामा किया. उनका कहना था कि फसल क्षति पूर्ति में बिचौलियों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है. इससे संबंधित रिपोर्ट बनाने वाले बीएओ, कर्मचारी व किसान सलाहकार काफी मनमानी किये हैं. मौके पर सीओ भाग्य नारायण राय भी मौजूद थे. श्री सिंह ने कहा कि क्षति पूर्ति के लिए दिये गये आवेदनों का कार्यालय से कोई प्राप्ति रसीद नहीं दिया गया. सरकारी कर्मियों ने कम जमीन वालों के आवेदन में फर्जी रसीद लगा कर अधिक जमीन का उल्लेख कर दिया. वहीं अधिक जमीन वालों का कम फसल क्षति दर्शाया गया. इस बाबत सीओ श्री राय ने बताया कि कार्यालय में आ कर पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री सिंह का यह व्यवहार करना शर्मनाक है.