गृह रक्षको ने डीएम का किया घेराव
फोटो नंबर-67, डीएम का घेराव करते गृह रक्षक शिवहर: समाहरणालय मुख्य गेट पर गृहरक्षकों ने अपने पांच सूत्री मांग को लेकर डीएम का घेराव किया. विभिन्न मांगो के समर्थन में गृह रक्षकोे का विगत 15 मई से आंदोलन जारी है. डीएम ने उनकी बात को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. तब गृहरक्षक शांत हुए. […]
फोटो नंबर-67, डीएम का घेराव करते गृह रक्षक शिवहर: समाहरणालय मुख्य गेट पर गृहरक्षकों ने अपने पांच सूत्री मांग को लेकर डीएम का घेराव किया. विभिन्न मांगो के समर्थन में गृह रक्षकोे का विगत 15 मई से आंदोलन जारी है. डीएम ने उनकी बात को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. तब गृहरक्षक शांत हुए. मौके पर रामकिशोर सिंह, शशि भूषण सिंह, रामनिहोरा बह्रमचारी समेत कई मौजूद थे.