बैरगनिया की तीनों बेटियां बनना चाहती है सीए

फोटो नंबर-70, साक्षी कुमारी, 71, कोमल कुमारी, 72, प्राची कुमारी, 73, माता-पिता व अन्य के साथ साक्षीबैरगनिया : इंटर कॉमर्स की परीक्षा में प्रखंड की तीन बेटियों ने बेहतर अंक से उत्तीर्ण होकर गांव व समाज के साथ हीं जिला का नाम रोशन किया हैं. तीनों ने प्रभात खबर से बातचीत में सीए की पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 10:05 PM

फोटो नंबर-70, साक्षी कुमारी, 71, कोमल कुमारी, 72, प्राची कुमारी, 73, माता-पिता व अन्य के साथ साक्षीबैरगनिया : इंटर कॉमर्स की परीक्षा में प्रखंड की तीन बेटियों ने बेहतर अंक से उत्तीर्ण होकर गांव व समाज के साथ हीं जिला का नाम रोशन किया हैं. तीनों ने प्रभात खबर से बातचीत में सीए की पढ़ाई करने की बात कही. साथ हीं तीनों ने सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा शिक्षक को दिया. सिमेंट कारोबारी की पुत्री है साक्षीनगर के चंद्रा सिनेमा रोड निवासी विनोद प्रसाद की पुत्री साक्षी तीन बहन व दो भाई में सबसे छोटी हैं. 18 जनवरी 98 को जन्मी साक्षी को कुल 386 अंक मिले हैं. उसके पिता सिमेंट कारोबारी हैं. पुत्री की उपलब्धि से मां लालपरी देवी व परिवार के सभी सदस्य खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. सबसे बड़ी बहन है कोमलनगर के वार्ड नंबर-11 घी पट्टी निवासी दीपक कुमार की पुत्री कोमल कुमारी को परीक्षा में 385 अंक मिले हैं. साक्षी की तरह कोमल भी आगे पढ़ कर सीए बनना चाहती हैं. दवा व्यवसायी श्री कुमार की पुत्री दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ी हैं. पुत्री की उपलब्धि से मां रागिनी कुमारी की आंखों में खुशी के आंसू छलक गये. मां की सीख से मिली उपलब्धिनगर के मूसाचक की प्राची कुमारी को 379 अंक मिले है. उसके पिता अनिस प्रसाद बहुत खुश है. प्राची कहती है कि मां रेखा कुमारी गुप्ता शिक्षिका हैं. मां बहुत कुछ सीखने को मिला है. इसी कारण उसे यह उपलब्धि हासिल हुई हैं. इसमें शिक्षक का भी योगदान हैं. तीन बहनों में सबसे बड़ी प्राची 18 दिसंबर 98 को जन्मी हैं.

Next Article

Exit mobile version