नये वोटरों का नाम जोड़ने में रूचि लें : डीडीसी
फोटो नंबर- 30 व 31 बैठक में प्रभारी बीडीओ व अन्य सोनबरसा : स्थानीय ट्राइसेम भवन में बुधवार को डीडीसी ए रहमान ने सोनबरसा व बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. डीडीसी ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, मृत वोटर का नाम हटाने, नाम में सुधार करने आदि की बाबत […]
फोटो नंबर- 30 व 31 बैठक में प्रभारी बीडीओ व अन्य सोनबरसा : स्थानीय ट्राइसेम भवन में बुधवार को डीडीसी ए रहमान ने सोनबरसा व बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. डीडीसी ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, मृत वोटर का नाम हटाने, नाम में सुधार करने आदि की बाबत जानकारी दी. बताया कि नये वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने में विशेष अभिरुचि लेने की जरूरत है. सभी पर्यवेक्षकों से बारी-बारी से जानकारी ली और नाम जोड़ने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसमें किसी तरह की कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर बीडीओ सह सीओ एसके दत्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.