21.72 लाख गबन में एक और धराया

— भिसवा मवेशी बाजार से अवैध वसूली का मामला — प्राथमिकी के बाद से हीं फरार हैं तत्कालीन सीओ परिहार : प्रखंड के भिस्वा मवेशी बाजार से अवैध वसूली के मामले में बेला थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने एक और आरोपित लोचन मंडल को पकड़ा है. लोचन मझौरा गांव का रहने वाला है. अब तक दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:05 PM

— भिसवा मवेशी बाजार से अवैध वसूली का मामला — प्राथमिकी के बाद से हीं फरार हैं तत्कालीन सीओ परिहार : प्रखंड के भिस्वा मवेशी बाजार से अवैध वसूली के मामले में बेला थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने एक और आरोपित लोचन मंडल को पकड़ा है. लोचन मझौरा गांव का रहने वाला है. अब तक दो आरोपित पकड़े जा चुके हैं. इससे पूर्व राजस्व कर्मचारी जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, प्राथमिकी के बाद से तत्कालीन सीओ अमरनाथ, राजस्व कर्मचारी त्रिलोकी राउत, मझौरा के बेचन मंडल व भिस्वा के मनोज राय फरार हैं. — जांच में गबन का खुलासा बता दें कि डीएम के आदेश पर भिस्वा बाजार से अवैध वसूली की जांच डीसीएलआर सदर संदीप कुमार ने की थी. श्री कुमार ने अवैध वसूली का खुलासा कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी. बाद में डीएम के आदेश पर डीसीएलआर ने 16 नवंबर 14 को उक्त आरोपितों के खिलाफ 21.72 लाख के गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. — गिरफ्तारी का आदेश एएसपी ने मामले के पर्यवेक्षण के बाद अनुसंधान कर्ता को आरोप सत्य पाये गये अभियुक्तों की गिरफ्तारी/कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. कहा था कि जब्त किये गये जाली रसीद पर पाये गये त्रिलोकी राउत के हस्ताक्षर व हस्ताक्षर का नमूना कोर्ट के समक्ष लेकर उसे जांच के लिए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजे. अनुसंधान कर्ता को इस कांड में वीरेंद्र मंडल की संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य संकलित करने को कहा गया था.

Next Article

Exit mobile version