ेकिराना दुकान में आग लगने से करीब दस लाख की क्षति
फोटो नंबर-14, स्थल पर ग्रामीण, 15 आग में भष्म समाग्री शिवहर: नगर के गुदरी बाजार स्थित अरविंद किराना दुकान में आग लगने से करीब दस लाख के क्षति का अनुमान है. बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब 11 बजे दुकान में आ लग गयी. देखते-देखते लपटें तेज होती गयी. इसके पूर्व की आग […]
फोटो नंबर-14, स्थल पर ग्रामीण, 15 आग में भष्म समाग्री शिवहर: नगर के गुदरी बाजार स्थित अरविंद किराना दुकान में आग लगने से करीब दस लाख के क्षति का अनुमान है. बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब 11 बजे दुकान में आ लग गयी. देखते-देखते लपटें तेज होती गयी. इसके पूर्व की आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखा किराना समान धू-धू कर जलने लगा. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के टीम को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. तब तक काफी क्षति हो चुकी थी. जिला अग्निशामक पदाधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि इस घटना में करीब दस लाख की सामाग्री जलने का अनुमान है. शॉट-सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. दुकान मालिक सह शिवहर निवासी अरविंद कुमार हैं.