बैरगनिया : एसएसबी जवानों ने बॉर्डर पर दो अलग-अलग स्थानों से क्रमश: सुपारी, इलायची, शराब व बाइक जब्त किया है. सभी सामान को कस्टम के हवाले कर दिया है. सहायक सेनानायक विनय कुमार इशार ने बताया कि पिलर नंबर 342/3 मसहां आलम गांव के समीप से 600 पीस नेपाली शराब के साथ एक बाइक व तीन साइकिल जब्त किया गया.
वहीं पिलर नंबर 344/3 भकुरहर गांव के समीप से डेढ़ क्विंटल सुपारी व पांच किलो इलायची जब्त किया गया. जब्त सामान की कीमत 70 हजार 800 रुपये आंकी गयी है.