सुरसंड में सुमो का भव्य स्वागत
सुरसंड : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के जनकपुर जाने के दौरान सुरसंड स्थित आंबेडकर टावर के समीप पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनीष कुमार ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोदी को फूलों की माला पहना उनका स्वागत किया. कड़ी धूप के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता श्री मोदी […]
सुरसंड : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के जनकपुर जाने के दौरान सुरसंड स्थित आंबेडकर टावर के समीप पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनीष कुमार ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोदी को फूलों की माला पहना उनका स्वागत किया.
कड़ी धूप के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता श्री मोदी की एक झलक पाने को बेचैन दिखे. इतना हीनहीं, धूप में सड़क पर श्री मोदी का इंतजार करते रहे.
सभी कार्यकर्ता पार्टी की टोपी व गमछा लगाये थे और बैनर के साथ सुशील मोदी के नाम का नारा लगा रहे थे. वे जैसे ही मुख्य चौक पर पहुंचे कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों की मालाओं से लाद दिया.
कई कार्यकर्ताओं ने श्री मोदी से हाथ भी मिलाया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूरन साह, महंत अशोक दास, विनय मिश्र, प्रह्वाद कुमार, नीरज मिश्र, सिकिंद्र पासवान, रंजीत राही, रवींद्र झा, मनोज ठाकुर, शंभु प्रसाद, विपत्ति मुखिया, गणोशी महतो, अजय गुप्ता व सुरेश मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.