चिकित्सक बन मानव सेवा करना चाहती है फातिमा
फोटो नंबर-5, पिता के साथ फातिमा — डीपीएस की छात्र है फातिमासीतामढ़ी : साधारण परिवार से आने वाली राजोपट्टी निवासी यहया उर्फ शबनम की लाडली बेटी नाजरीन जबी फातिमा ने सीबीएसइ की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त की हैं. सफलता से वह काफी उत्साहित व खुश हैं. औषधी निरीक्षक के कार्यालय में क्लर्क के पद […]
फोटो नंबर-5, पिता के साथ फातिमा — डीपीएस की छात्र है फातिमासीतामढ़ी : साधारण परिवार से आने वाली राजोपट्टी निवासी यहया उर्फ शबनम की लाडली बेटी नाजरीन जबी फातिमा ने सीबीएसइ की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त की हैं. सफलता से वह काफी उत्साहित व खुश हैं. औषधी निरीक्षक के कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत शबनम अपने पुत्री के सपना को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं. उनका कहना है कि फातिमा बचपन से हीं मेधावी हैं. इधर, फातिमा अपने सफलता का श्रेय माता-पिता व डीपीएस स्कूल के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को देती हैं. उसका कहना है कि वह 7 वीं कक्षा से हीं डीपीएस में पढ़ती है. माता-पिता के अलावा स्कूल के शिक्षकों से भी काफी बेहतर मार्गदर्शन मिला हैं. फातिमा का यह भी कहना है कि सिर्फ कुशल मार्गदर्शन से सफलता नहीं मिल सकती, इसके लिए रेगुलर व सेल्फ स्टडी काफी आवश्यक हैं. फातिमा का सपना एक चिकित्सक बन कर मानव सेवा करने का हैं.