द स्कॉलर हब के शत-प्रतिशत बच्चे सफल
ध्यानार्थ : सभी फोटो पर नाम लिखा हुआ है. फोटो : अदिति, आदित्य राज, ओसामा हसन, पलक गोयनका, प्रकाश लाठ, प्रानंजय भारद्वाज, प्रियंका कुमारी, राहुल कुमार, सौरभ हिसारिया व शिल्पा सोनीसीतामढ़ी : बाइपास रोड, चकमहिला स्थित द स्कॉलर हब के बच्चों को भी सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में सफलता मिली हैं. संस्था के निदेशक […]
ध्यानार्थ : सभी फोटो पर नाम लिखा हुआ है. फोटो : अदिति, आदित्य राज, ओसामा हसन, पलक गोयनका, प्रकाश लाठ, प्रानंजय भारद्वाज, प्रियंका कुमारी, राहुल कुमार, सौरभ हिसारिया व शिल्पा सोनीसीतामढ़ी : बाइपास रोड, चकमहिला स्थित द स्कॉलर हब के बच्चों को भी सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में सफलता मिली हैं. संस्था के निदेशक मणि भूषण कुमार ने बताया कि गत वर्ष भी संस्था को बेहतर सफलता मिली थी. इस वर्ष 28 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 9 बच्चों को ए-1 प्राप्त हुआ हैं. उन 9 बच्चों में 5 ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया हैं. पलक गोयनका, आसोमा हसन, प्रियंका कुमारी, शिवानी प्रियदर्शी व अदिति को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ हैं. इसी प्रकार शिल्पा सोनी को 9.8, शाहनवाज अनवर को 9.6, राहुल कुमार को 9.6 व केशव रंजन को 9.6 अंक प्राप्त हुआ हैं. ए-2 प्राप्त करने वाले 8 बच्चों में आदित्य राज को 9.2, सौरभ हिसारिया को 9.4, प्रानंजय भारद्वाज को 9.2, मसूद आलम को 9.2, अरसद खान को 9.2, प्रकाश लाठ को 9.0, शिवम कुमार को 9.0 व अंजना कुमारी को 9.0 अंक प्राप्त हुआ हैं. निदेशक श्री कुमार का कहना है कि परिश्रम व धैर्य हीं सफलता का मूल मंत्र है. जो संस्था के बच्चों ने कर दिखाया हैं.