आस्था के साथ हुई विश्वकर्मा पूजा

सीतामढ़ी/पुपरी: जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कल-कारखाना समेत विभिन्न संस्थान में भगवान विश्वकर्मा का पूजा-अर्चना धूमधाम से संपन्न हुआ. श्रद्धा व आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हुए अपने व्यापार की सफलता की मनोकामना मांगी. माना जाता है कि ठोस धातु के माध्यम से व्यापार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 12:39 AM

सीतामढ़ी/पुपरी: जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कल-कारखाना समेत विभिन्न संस्थान में भगवान विश्वकर्मा का पूजा-अर्चना धूमधाम से संपन्न हुआ. श्रद्धा व आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हुए अपने व्यापार की सफलता की मनोकामना मांगी.

माना जाता है कि ठोस धातु के माध्यम से व्यापार करने वाले पर विश्वकर्मा भगवान की कृपा दृष्टि रहने से वह दिन-दोगुना व रात चौगुना तरक्की करता है. यही कारण है कि मोटर मैकेनिक से लेकर छोटे-बड़े सभी कल-कारखाना वाले काफी उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.

इसके अलावा निजी वाहन रखने वाले भी विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने वाहन को साफ -सुथरा करने के बाद पूजा-अर्चना करते है. वाहन का घरेलू उपयोग करने वालों का मानना है कि भगवान विश्वकर्मा को प्रसन्न करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है. जिला मुख्यालय डुमरा से लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.

इस दौरान डुमरा प्रखंड के परोहा पंचायत में मुखिया अरुण राम के देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

इधर, पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को हथौड़ी वाले विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा शांतिपूर्ण वातावरण में श्रद्धापूर्वक भक्तिमय तरीके से किया गया.

नगर के सिंगयाही रोड, कपरूरी चौक, बसंत चौक, अनुमंडल चौक, विद्युत पावर सब स्टेशन समेत अन्य टेक्निकल संस्थान में भव्य पंडाल का निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रवाहित भक्तिमय संगीत से पूरा वातावरण गूंज रहा था. पूरे नगर में विश्वकर्मा भगवान की जयकारा से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिंगयाही रोड, बसंत चौक व अनुमंडल चौक पर स्थापित प्रतिमा व पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा.

Next Article

Exit mobile version