शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे इंजीनियर इमामुद्दीन

फोटो-7, संबोधित करते इंजीनियर इमामुद्दीन शिवहर : इंजीनियर इमामुद्दीन ने कहा कि वे शिवहर से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सउदी अरब में इलेक्ट्रीकल इंजीनियर है सह जिले के सुगिया कटसरी गांव निवासी ने इमामुद्दीन ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सड़क, शिक्षा व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:05 PM

फोटो-7, संबोधित करते इंजीनियर इमामुद्दीन शिवहर : इंजीनियर इमामुद्दीन ने कहा कि वे शिवहर से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सउदी अरब में इलेक्ट्रीकल इंजीनियर है सह जिले के सुगिया कटसरी गांव निवासी ने इमामुद्दीन ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सड़क, शिक्षा व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस जिला का विकास जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण नहीं हो पाया है. लोगों की फटेहाल जिंदगी इस जिले की बदहाली की कहानी बयां कर रही है. ऐसे में समाज सेवा के भाव से उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया है. जिले में डिग्री कॉलेज व प्रसव अस्पताल खोलना उनकी प्रथमिकता होगी. उनके आर्दश दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं. उनकी कार्यशैली ने उन्हें प्रभावित किया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी यह जिला पिछड़ा है, जिससे यहां के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. लोगों को शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में भी वे माइक्रोप्लान तैयार कर रहे हैं. मौके पर असीफ एकवाल, सेराज अहमद समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version