नवोदय के 8 छात्रों को 10 सीजीपीए
शिवहर: नवोदय विद्यालय शिवहर के आठ छात्र 10 सीजीपीए अंक से पास किये हैं. प्राचार्य र्डॉ ए.सी.एस.रेड्डी ने बताया कि मो युसूफ, विपिन कुमार, अभिजित कुमार, अभिनव कुमार, अमृता कुमारी, माला कुमारी, रिंकी कुमारी, शिवानी कुमारी ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं. दसवीं वर्ग की परीक्षा में कुल 26 छात्र शामिल हुए. जिसका परीक्षा […]
शिवहर: नवोदय विद्यालय शिवहर के आठ छात्र 10 सीजीपीए अंक से पास किये हैं. प्राचार्य र्डॉ ए.सी.एस.रेड्डी ने बताया कि मो युसूफ, विपिन कुमार, अभिजित कुमार, अभिनव कुमार, अमृता कुमारी, माला कुमारी, रिंकी कुमारी, शिवानी कुमारी ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं. दसवीं वर्ग की परीक्षा में कुल 26 छात्र शामिल हुए. जिसका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. पिछले वर्ष वर्ग औसत 8.7 था, किंतु इस वर्ष वर्ग औसत 9.23 हो गया.