एफएसफसी गोदाम से नहीं मिला खाद्यान्न

बोखड़ा : नये बीडीओ सह प्रभारी एमओ महेश्वर पंडित ने डीलरों के साथ बैठक कर उन्हें आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का पाठ पढ़ाया. कहा कि सरकार के नियमों व दिशा-निर्देश के आलोक में काम करना है. बीडीओ ने डीलरों को समय पर खाद्यान्न का उठाव व वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि नियमित दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 5:04 PM

बोखड़ा : नये बीडीओ सह प्रभारी एमओ महेश्वर पंडित ने डीलरों के साथ बैठक कर उन्हें आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का पाठ पढ़ाया. कहा कि सरकार के नियमों व दिशा-निर्देश के आलोक में काम करना है. बीडीओ ने डीलरों को समय पर खाद्यान्न का उठाव व वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि नियमित दुकान खोले और दुकान पर बोर्ड भी लगाये. बोर्ड पर राशन व केरोसिन के स्टॉक का उल्लेख करना अनिवार्य है. जांच के दौरान यह सब नहीं पाये जाने पर संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीओ को रिपोर्ट कर दिया जायेगा. बीडीओ ने डीलरों से कहा कि आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ता से शिकायत मिली तो तुरंत जांच कर दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसी दौरान डीलरों ने एक स्वर से एमओ सह बीडीओ को बताया कि गत दिन अपनी गाड़ी लेकर एसएफसी के गोदाम पर खाद्यान्न के लिए गये थे. खाद्यान्न नहीं मिल सका. वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. इस पर एजीएम जगजीत कुमार ने कहा कि उस दौरान गोदाम में चावल नहीं था. इसी कारण नहीं दिया जा सका. अब ऐसी नौबत नहीं आयेगी. मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष कलाम खां, शिव नारायण, रामानंद, मिथिलेश झा, कमलेश कुमार व नाजिर शिव शंकर झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version