छेड़खानी का विरोध करने पर महिला, पति,सास व देवर को पीटा

— महिला से छेड़खानी का विरोध करने पर घटना को दिया अंजाम– जख्मी लोगों में कुसमी के अलावा पति, सास व देवर शामिलसुरसंड : सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-10 में शौच के लिए घर से निकली महिला से छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार के दो महिला समेत चार लोगों को मारपीट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

— महिला से छेड़खानी का विरोध करने पर घटना को दिया अंजाम– जख्मी लोगों में कुसमी के अलावा पति, सास व देवर शामिलसुरसंड : सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-10 में शौच के लिए घर से निकली महिला से छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार के दो महिला समेत चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी कुसमी देवी, पति गोविंद मुखिया, सास चौरसिया देवी एवं देवर संतोष कुमार को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. जख्मी कुसमी देवी के लिखित आवेदन पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही रूदल मुखिया, रामाधीन मुखिया उर्फ भालू, सुरेश मुखिया, प्रगास मुखिया, छठू मुखिया, गिरमत देवी, महावती देवी, छोटकन मुखिया, अवधेश मुखिया एवं सनिता देवी को आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार, कुसमी देवी शुक्रवार की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी, इसी बीच आरोपितों द्वारा छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस गये और मारपीट कर जख्मी कर दिया. कुसमी देवी के नाक से आठ आना भर सोने का खोटला भी छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version