बिहार टॉपर में सीतामढ़ी की 7 लाडली

सीतामढ़ी : इंटर कला का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया. सूबे की बनायी गयी टॉप टेन की सूची में 26 छात्र-छात्राओं का नाम शामिल हैं. इसमें जिले की 7 छात्राएं व एक छात्र शामिल हैं. जिले के लिये यह एक बड़ी बात है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं टॉप टेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

सीतामढ़ी : इंटर कला का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया. सूबे की बनायी गयी टॉप टेन की सूची में 26 छात्र-छात्राओं का नाम शामिल हैं. इसमें जिले की 7 छात्राएं व एक छात्र शामिल हैं. जिले के लिये यह एक बड़ी बात है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराये हैं. — सीतामढ़ी की है सेकेंड टॉपर खास बात यह कि टॉप टेन की सेकेंड टॉपर रूप्पी कुमारी की जन्मस्थली भले हीं शिवहर जिला हैं, पर वह सीतामढ़ी शहर स्थित एमपीडी महिला कॉलेज में पढ़ कर यह उपलब्धि हासिल की हैं. रूप्पी ने अपनी कामयाबी से एक साथ सीतामढ़ी व शिवहर जिला का नाम रौशन की है. सेकेंड टॉपर रूप्पी की इस उपलब्धि से कॉलेज प्रबंधन भी गर्व महसूस कर रहा हैं. — ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं का दबदबायह परीक्षा फल कई मायनों में यादगार बना रहेगा. पहला कि एक साथ सात छात्राएं टॉप टेन में जगह बनायी है, तो दूसरी सबसे बड़ी बात यह कि सभी सातों छात्राएं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं. उक्त छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि परिश्रम व लगन से कहीं पर भी कोई काम किया जाये, तो उसमें उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version