मैट्रिक की तरह इंटर में भी मिली कामयाबी
फोटो नंबर-20, रेखा कुमारीसोनबरसा : प्रखंड के घुरघुरा गांव की रेखा कुमारी दूसरी बेटी है, जो इंटर की परीक्षा में सूबे के टॉप 10 की सूची में 5 वें स्थान पर अपनी जगह बनायी है. पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव की पुत्री रेखा प्रखंड के युगेश्वर इंटर कॉलेज लालबंदी की छात्रा रही है. तीन […]
फोटो नंबर-20, रेखा कुमारीसोनबरसा : प्रखंड के घुरघुरा गांव की रेखा कुमारी दूसरी बेटी है, जो इंटर की परीक्षा में सूबे के टॉप 10 की सूची में 5 वें स्थान पर अपनी जगह बनायी है. पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव की पुत्री रेखा प्रखंड के युगेश्वर इंटर कॉलेज लालबंदी की छात्रा रही है. तीन बहन में वह सबसे बड़ी है. उसके दो भाई है. एक भाई बीएचयू में पढ़ता है. परीक्षा का परिणाम आने के ठीक 12 दिन पूर्व रेखा की शादी परिहार प्रखंड के घघरा गांव निवासी प्रवीण कुमार से हुई. उसके पति प्रवीण शिक्षक है. खास बात यह कि बचपन से हीं पढ़ने में मेधावी रही रेखा मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी. मैट्रिक की पढ़ाई उसने हाई स्कूल सोनबरसा से की थी. उसकी मां सरिता देवी आंगनबाड़ी सेविका है.