सड़क के चौड़ीकरण को उपवास
सीतामढ़ी : शहर के पासवान चौक से गौशाला चौक तक बाइपास रोड के चौड़ीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को भाजयुमो के नगर मंडल अध्यक्ष नारायण श्रीवास्तव उर्फ डिंपू के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजयुमो नेता व कार्यकर्ता, नगरवासी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. बांस-बल्ला लगा किया जाम […]
सीतामढ़ी : शहर के पासवान चौक से गौशाला चौक तक बाइपास रोड के चौड़ीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को भाजयुमो के नगर मंडल अध्यक्ष नारायण श्रीवास्तव उर्फ डिंपू के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजयुमो नेता व कार्यकर्ता, नगरवासी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
बांस-बल्ला लगा किया जाम
सुबह 8 बजे नगरवासियों ने पासवान चौक पर बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. इस कारण रिंग बांध, बाइपास रोड व सिनेमा रोड की तरफ जाने का रास्ता बंद हो गया. सड़क जाम करने के बाद सभी सड़क किनारे उपवास पर बैठ गये. इस दौरान धरनार्थियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए प्रशासनिक उदासीनता की निंदा की जा रही थी.
सात घंटे जाम रहने के दौरान दोपहर तीन बजे नगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने धरनार्थियों को उनकी मांग को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम व उपवास समाप्त कराया. मौके पर वार्ड पार्षद ललिता देवी, रामाशंकर प्रसाद, गंगा प्रसाद, नागेंद्र राय, टूकटूक सिंह, रामजी साह, संजय पासवान, सरिता देवी, इंदू देवी, रानू देवी, आशा देवी, दिपा ठाकुर, जानकी देवी, विकास कुमार, प्रेमा देवी, रौशन कुमार, विवेक सिंह, रंजन कुमार, शिवम, अंकित कुमार, केशव कुमार, राहुल कुमार व रंजन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
नगरवासियों की मांग में पासवान चौक से गौशाला चौक के बीच बाइपास सड़क की चौड़ीकरण व मरम्मत, स्वच्छ हवा के लिए सड़क के दोनों किनारे पौधारोपण, पानी टंकी के जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने व जल-जमाव की समस्या का समाधान करने की मांग शामिल हैं