हंगामे की भेंट चढ़ा खरीफ महोत्सव
मोरवा : कृषि विभाग की ओर से आयोजित खरीफ महोत्सव शनिवार को किसान सलाहकारों के हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तो हुआ, अधिकारी भी आये लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम बीच में ही रोक देना पड़ा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में किसान प्रशिक्षण शिविर के लिए सारी […]
मोरवा : कृषि विभाग की ओर से आयोजित खरीफ महोत्सव शनिवार को किसान सलाहकारों के हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तो हुआ, अधिकारी भी आये लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम बीच में ही रोक देना पड़ा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में किसान प्रशिक्षण शिविर के लिए सारी व्यवस्था सुचारू पूर्वक चल रही थी.
प्रखंड प्रमुख मीरा देवी एवं बीस सूत्री अध्यक्ष जय कृष्ण राय को इसका उद्घाटन करना था. बिरौली के कृषि वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार शर्मा को प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से बुलाया गया था. लेकिन कार्यक्रम शुरू होते ही हड़ताल पर बैठे किसान सलाहकारों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. ऐसे ही एक किसान धीरज कुमार झा ने विभाग पर मटर बीज अनुदान नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए किसान सलाहकारों के समर्थन में विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
धीरे-धीरे सारे किसान सलाहकार एकजुट होकर अपने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करने लगे. किसान सलाहकारों का कहना था कि किसान और विभाग के बीच की कड़ी हड़ताल पर है.
उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है और बिना पूर्व सूचना के यह कार्यक्रम आयोजित करना अनुचित है. सच्चितानंद सहनी के नेतृत्व में किसान सलाहकारों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा. वहीं जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक किसाल सलाहकार धरना प्रदर्शन, भिक्षाटन, अर्धनगA प्रदर्शन, अर्थी जुलुस, तालाबंदी जैसे विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे.
प्रखंड के किसानों ने भी सलाहकारों के पक्ष में अपना समर्थन दिया. प्रशिक्षण में आये रणधीर कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, कारी सिंह, रमेश कुमार सिंह समेत दर्जनों किसान कार्यक्रम से वंचित होने पर मायूस होकर लौट गये.
प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहकारों में अर्पणा कुमारी, रमेश कुमार राम, मिथलेश साह, मनीष कुमार, रंजीत कुमार शर्मा, दिलीप कुमार राय, सुनील कुमार, अवनीश कुमार दीक्षित, विनोद कुमार राय समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
अंत में बिरौली से आये प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा एवं मजहरूल हक ने बताया कि आज का प्रशिक्षण किसान सलाहकारों के विरोध के कारण स्थगित करना पड़ा. आगे जिलाधिकारी से संपर्क कर इसके लिए कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.
सिंघिया.
प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में खरीफ महोत्सव बीडीओ जय किशन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी़ इसमें जिला से आये तकनीकी सहायक अजय कुमार यादव एवं गंगेश कुमार ने किसानों के बीच खरीफ फसल के बारे में जानकारी दी़
प्रखंड परिसर में आयोजित खरीफ महोत्सव में किसानों की संख्या नहीं के बराबर रही़ किसान के बैठने के लिये मंगायी गयी कुर्सी अधिकांश खाली रही़ क्योंकि किसान बस्ती गांव के राम नरेश राय, विद्यानंद राय, धनहो गांव के सिताराम पासवान, डुमरा गांव के शिवजी साहु, हरदिया गांव के अशोक सिंह, मिल्की गांव के नुनु सिंह, मनोज सिंह, महरा गांव राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कारी साहु आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खरीफ महोत्सव की जानकारी नहीं मिली़
इधर, प्रखंड किसान सलाहकार ने अपनी मांगों के समर्थन में लगातार 8वें दिन भी गंगा प्रसाद की अध्यक्षता में धरना जारी रखा़ मौके पर कुंदन चौधरी, गणपति शर्मा, वीरेन्द्र यादव आदि थ़े वहीं दूसरी ओर किसानों को अनुदानित मूल्य पर मिलने वाली ढ़ैचा, धान, श्री विधि, संकर धान का बीज एवं मुख्यमंत्री विस्तार योजना पूर्णत: प्रभावित हो रहा है़ साथ ही आपदा से प्रभावित फसल क्षति की राशि से चार हजार पांच सौ में से एकतालिस सौ पन्द्रह किसान वंचित हैं
समस्तीपुर : राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर शनिवार को भी प्रखंड के ई किसान भवन पर किसान सलाहकारों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. धरना स्थल पर प्रखंड सचिव नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि जब तक किसान सलाहकारों का वीएलडब्लू/वीइडब्लू में समायोजन नहीं किया जाता है जब तक अनवरत प्रदर्शन जारी रहेगा. इस क्रम में उनके द्वारा धरना प्रदर्शन, अर्थी जुलूस, भिक्षाटन, काला बिल्ला, अनशन, तालाबंदी जारी रहेगा. मौके पर विकास कु मार, संतोष कुमार पंडित, कपिलदेव राय, प्रीति कुमारी, मीरा कुमारी, कंचन कुमारी, तारा कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, मोहन कुमार, हेमप्रभा, विजय कु मार दास, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, धर्मेद्र कुमार आदि मौजूद थे.