युवा कांग्रेस की बैठकसीतामढ़ी : स्थानीय ललित आश्रम में सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस की एक बैठक अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक माह से बार-बार प्राकृतिक आपदा के चलते जिले के सैकड़ों लोगों का घर उजड़ गया. भूकंप के चलते कितने के घरों में दरारें पड़ गयी, पर अब तक उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पायी है. इस बात पर गहन विचार किया गया. साथ ही जिला प्रशासन की शिथिलता पर रोष प्रकट किया गया. श्री शाहनवाज ने कहा कि ओला वृष्टि से बरबाद किसान, भूकंप व आंधी-तूफान से पीडि़त लोगों की सहायता में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रही है. सैकड़ों लोगों ने संबंधित सीओ को सहायता के लिए आवेदन दिया. उसकी जांच भी की गयी, पर अब तक लाभ नहीं मिला है. पीडि़त कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं और अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है. — एक सप्ताह बाद करेंगे आंदोलन बैठक में श्री शाहनवाज ने डीएम से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से बीडीओ व सीओ को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दें. अगर एक सप्ताह के अंदर पीडि़तों को चिह्नित कर उसे सहायता राशि नहीं दी गयी तो युवा कांग्रेस जिला स्तर पर जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद, उपाध्यक्ष सीताराम झा, महासचिव वीरेंद्र कुशवाहा, मोबीनुल हक, अफजल राणा, वैदेही शरण यादव, शेख अब्दुल्लाह, मो सोमन, राम छबीला राय, सईद अहमद, विशाल पासवान, तौकीर अनवर, संतोष पांडेय, सुनील रजक, मो अबुलैस, रिजवान सिद्दीकी, अमजद राइन, कैलाश मांझी, मनीष सिंह व बैद्यनाथ पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
आपदा पीडि़त को नहीं मिल रही सुविधा
युवा कांग्रेस की बैठकसीतामढ़ी : स्थानीय ललित आश्रम में सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस की एक बैठक अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक माह से बार-बार प्राकृतिक आपदा के चलते जिले के सैकड़ों लोगों का घर उजड़ गया. भूकंप के चलते कितने के घरों में दरारें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement