रून्नीसैदपुर : एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के भनसपट्टी शिव मंदिर के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात की है.
बताया गया है कि भनसपट्टी गांव के मो मुमताज पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर06एबी- 3877 से अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर से घर लौट रहा था. शिव मंदिर के समीप पीछे से तेज गति से आ रहा बालू लदा एक ट्रक नंबर बीआर06जीए-9367 ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दिया. मो मुमताज की 25 वर्षीय पत्नी नूरजहां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. कुछ देर बाद मौके पर दम तोड़ दिया.
पिता के साथ पुत्र-पुत्री जख्मी, रेफर
घटना में मो मुमताज के साथ उसका तीन वर्षीय पुत्र आहिद व अबोध पुत्री मेहर निशा जख्मी हो गयी. तीनों को पीएचसी में लाया गया. वहां से मो मुमताज व पुत्र आहिद को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा. बीडीओ नीरज आनंद ने मृतका के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत नगद 20 हजार दिया है.