10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच रिपोर्ट नहीं सौंपने का कारण बतायें : डीएम

— विद्युत कार्यपालक अभियंता नहीं सौंपे जांच रिपोर्ट — मेजरगंज प्रखंड के कोआरी मदन गांव का मामला सीतामढ़ी . डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश के आलोक में जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह एसडीसी अविनाश कुमार सिंह ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा है. यह बताने को कहा है कि एक मामले […]

— विद्युत कार्यपालक अभियंता नहीं सौंपे जांच रिपोर्ट — मेजरगंज प्रखंड के कोआरी मदन गांव का मामला सीतामढ़ी . डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश के आलोक में जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह एसडीसी अविनाश कुमार सिंह ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा है. यह बताने को कहा है कि एक मामले में दो बार जांच रिपोर्ट की मांग की गयी, पर अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. ससमय कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन नहीं भेजने के स्पष्ट कारणों का उल्लेख कर कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. — वर्ष 13 का है मामला मेजरगंज प्रखंड के कोआरी मदन गांव के विक्रम सिंह व अन्य ने डीएम के जनता दरबार में बिजली समस्या से संबंधित शिकायत की थी. वे लोग वर्ष 13 से ही शिकायत करते आ रहे हैं. डीएम के निर्देश पर जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री सिंह ने 27 जून 13 एवं आठ जनवरी 15 को कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज शिकायतों पर कार्रवाई करने व उससे अवगत कराने को कहा था. कार्यपालक अभियंता को 29 मई 15 को तीसरा पत्र भेजा गया है, जिसमें प्रभारी पदाधिकारी ने कहा है कि दो बार प्रतिवेदन की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक न कोई कार्रवाई की गयी है और न किसी प्रकार का प्रतिवेदन भेजा गया है. फलत: उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्ता बार-बार डीएम के जनता दरबार में आते हैं. पत्र में लिखा गया है कि विद्युत विभाग की कार्यशैली से आवेदक असंतुष्ट होने के साथ उत्तेजित भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें