जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से विकास अवरूद्ध
— वसंत बिहार मोहल्लावासियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी सीतामढ़ी . स्थानीय डुमरा, नहर चौक स्थित मन्नत नर्सिंग होम के सभागार में वसंत बिहार सोसाइटी के तत्वावधान में मुहल्ला वासियों की मासिक बैठक हुई, जिसमें विकास संबंधी पहलुओं पर विशेष चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के उपेक्षित रवैया के चलते इस […]
— वसंत बिहार मोहल्लावासियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी सीतामढ़ी . स्थानीय डुमरा, नहर चौक स्थित मन्नत नर्सिंग होम के सभागार में वसंत बिहार सोसाइटी के तत्वावधान में मुहल्ला वासियों की मासिक बैठक हुई, जिसमें विकास संबंधी पहलुओं पर विशेष चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के उपेक्षित रवैया के चलते इस मुहल्ले का विकास अवरुद्ध है. बरसात के दिनों में जगह-जगह जलजमाव के चलते आवागमन अवरुद्ध हो जाती है. पैदल व बाइक से आना-जाना मुहाल हो जाता है. बिजली की लुंज-पुंज व्यवस्था के चलते जान की बनी रहती है, पर कोई जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी इस परेशानी को समझने के लिए तैयार नहीं है. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समय रहते मुहल्लावासियों की परेशानी दूर नहीं हुई तो मुहल्लेवासी आगामी विधान परिषद, विधानसभा व पंचायत स्तरीय चुनाव को बहिष्कार करेंगे. मौके पर डॉ एसके वर्मा, अभय सिंह, रामा रंजन ठाकुर, राकेश झा, अजय सिंह, अमरेंद्र कुमार मंडल, रामबाबू यादव, अनमोल कुमार, नरेश मिश्र, सुरेश यादव, साकेत कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. सचिव अभय सिंह ने बताया कि अगली बैठक 14 जून को अमरेंद्र कुमार मंडल के आवास पर सुबह आठ बजे से होगी.