स्वास्थ्य : संविदा कर्मी 15 को करेंगे प्रदर्शन
सीतामढ़ी . सदर अस्पताल में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविदा कर्मियों की बैठक अनुपमा कुमारी की अध्यक्षता हुई. मौके पर विभिन्न में के समर्थन में 14 जून को सामान्य परिषद के विस्तार को बैठक व 15 को समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. उनकी […]
सीतामढ़ी . सदर अस्पताल में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविदा कर्मियों की बैठक अनुपमा कुमारी की अध्यक्षता हुई. मौके पर विभिन्न में के समर्थन में 14 जून को सामान्य परिषद के विस्तार को बैठक व 15 को समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. उनकी मुख्य मांगों में हाईकोर्ट से पारित आदेश के आलोक में कर्मियों को नियमित करने, 2211 संविदा पर कार्यरत कर्मियों लंबित मानदेय का भुगतान करने, बिहार सरकार के आदेश संख्या 990(4) के अनुसार, 15 हजार एएनएम का मानदेय भुगतान करने समेत अन्य शामिल है. मौके पर लिला कुमारी, राजेश कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, सच्चिदानंद कुमार, रंजना कुमारी, प्रेमा प्रियदर्शनी, रंजूला देवी, सीता देवी, नूतन चौधरी, प्रेमा कुमारी, मंदिरा चौधरी, कुमारी डौली, राजकुमारी देवी, विभा कुमारी, मीना कुमारी, किरण कुमारी, प्रेमलता सिन्हा, अनीता, गायत्री सिन्हा, मीना कुमारी व वीणा कुमारी समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये और आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.