बैंक प्रबंधक पर घूस लेने का आरोप

सीतामढ़ी . समरस समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने शनिवार को डीएम को आवेदन देकर जिले के बथनाहा प्रखंड के नरहा पंचायत अंतर्गत सिरसिया गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) लोन में किसानों से अवैध रुप से बड़ी रकम लेने की शिकायत की है. आवेदन में कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 5:04 PM

सीतामढ़ी . समरस समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने शनिवार को डीएम को आवेदन देकर जिले के बथनाहा प्रखंड के नरहा पंचायत अंतर्गत सिरसिया गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) लोन में किसानों से अवैध रुप से बड़ी रकम लेने की शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि गरीब किसान खेती एवं परिवार के भरण-पोषण के लिए बैंक से केसीसी लोन लेते हैं. बार-बार परेशानी एवं तबाह करने के बाद बड़ी रकम घूस लेने के बाद केसीसी अभ्यर्थियों को लोन देते हैं. लोन देने से पहले मैनेजर कमीशन के रुप में 10 प्रतिशत राशि वसूलते हैं. जो किसान उचित कमीशन नहीं देते हैं, उनका लोन स्वीकृत नहीं किया जाता है. इतना ही नहीं बैंक के मैनेजर सरकारी नियमों का हवाला देते हुए खुलेआम कमीशन की मांग करते हैं.

Next Article

Exit mobile version