शबे बरात पर अवकाश की मांग

सीतामढ़ी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार एवं महासचिव शशि रंजन सुमन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीइओ से शबे बरात पर अवकाश करने की मांग की है. इसे लेकर डीइओ को आवेदन भी दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि जिला द्वारा घोषित ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 5:04 PM

सीतामढ़ी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार एवं महासचिव शशि रंजन सुमन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीइओ से शबे बरात पर अवकाश करने की मांग की है. इसे लेकर डीइओ को आवेदन भी दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि जिला द्वारा घोषित ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में ही शबे बरात की छुट्टी अंकित किया गया था. परंतु भूकंप के कारण ग्रीष्मावकाश निर्धारित तिथि से पूर्व ही हो जाने के कारण शबे बरात अवकाश के लिए तिथि का निर्धारण किया जाना आवश्यक है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तीन जून को विद्यालय खोलने की बात की जा रही है. जिले में मुसलिम शिक्षकों की भारी संख्या को देखते हुए इस महत्वपूर्ण पर्व जो दो जून की रात्रि में की जानी है, इसलिए तीन जून को अवकाश अति आवश्यक है. पूर्व के वर्षों में इसी प्रकार का अवकाश देय होता रहा है.

Next Article

Exit mobile version