… और बोरा से निकला कुत्ता का शव
फोटो नंबर- 6 मौजूद पुलिस व ग्रामीण, 7 बंद बोरा. बोखड़ा. प्रखंड के खड़का गांव में बंद बोरा में किसी व्यक्ति का शव होने की आशंका से दहशत का माहौल बन गया. यह बंद बोरा लोगों को इतना डरा दिया कि उनकी नींद ही उड़ गयी थी. सोमवार की रात करीब 8:30 बजे बंद बोरा […]
फोटो नंबर- 6 मौजूद पुलिस व ग्रामीण, 7 बंद बोरा. बोखड़ा. प्रखंड के खड़का गांव में बंद बोरा में किसी व्यक्ति का शव होने की आशंका से दहशत का माहौल बन गया. यह बंद बोरा लोगों को इतना डरा दिया कि उनकी नींद ही उड़ गयी थी. सोमवार की रात करीब 8:30 बजे बंद बोरा को देखा गया और इस मामले का पटाक्षेप करीब एक बजे रात में हुआ. जब बोरा खोला गया तो उसमें किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक कुत्ता का शव था. एसपी के निर्देश पर कार्रवाई गांव के निवासी व पत्रकार विजय कुमार झा के घर के समीप सड़क के किनारे बंद बोरा को देखा गया. श्री झा ने इसकी सूचना तुरंत एसपी को दी. एसपी के निर्देश पर नानपुर थाना से अवर निरीक्षक अभय नंदन पहुंचे. काफी देर तक पुलिस भी बंद बोरे का राज नहीं समझ सकी. अंत में चौकीदार व ग्रामीणों ने बोरा को खोला तो उसमें कुत्ता का शव था. बाद में उसे जमींदोज कर दिया गया.