पेड़ गिरा किसी का, सजा किसी और को

फोटो नंबर-8 राजदेव पंडित के घर पर गिर पेड़.सुप्पी. प्रखंड के राजपुर गांव के राजदेव पंडित घर पर गत दिन आंधी-तूफान में एक बड़ा पेड़ गिर गया. यह पेड़ गांव के ही दीप नारायण सिंह की है. श्री सिंह द्वारा पेड़ को नहीं हटाया जा रहा है. वहीं प्रशासन यह कह कर कोई मदद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:05 PM

फोटो नंबर-8 राजदेव पंडित के घर पर गिर पेड़.सुप्पी. प्रखंड के राजपुर गांव के राजदेव पंडित घर पर गत दिन आंधी-तूफान में एक बड़ा पेड़ गिर गया. यह पेड़ गांव के ही दीप नारायण सिंह की है. श्री सिंह द्वारा पेड़ को नहीं हटाया जा रहा है. वहीं प्रशासन यह कह कर कोई मदद करने से इनकार कर दिया है कि किसी के घर पर गिरे पेड़ को हटाना उनका काम नहीं है. श्री पंडित आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वे अपने घर पर गिरे पेड़ को हटाने में सक्षम नहीं है. उन्होंने सीओ को एक आवेदन दिया है और पेड़ हटाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. किसी ने नहीं की मदद सीओ को दिये आवेदन में राजदेव पंडित ने कहा है कि पेड़ मालिक दीप नारायण सिंह के कहने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि उन्हें अभी पेड़ नहीं हटाना है. जरूरत होने पर पेड़ हटा लेंगे. अगर उन्हें जरूरी है तो वे पेड़ को हटा दें. यह दर्द लेकर सीओ के पास पहुंचे श्री पंडित को डांट सुननी पड़ी. सीओ ने कहा कि पूर्व में इंदिरा आवास मिल चुका है. अब कोई लाभ नहीं मिलेगा. बहरहाल, घर ध्वस्त होने के डर से पूरे परिवार के साथ श्री पंडित घर के बाहर ही रहते व सोते हैं. इधर, सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि पेड़ हटाने के लिए प्रशासन के पास कोई प्रावधान नहीं है. आवेदक श्री पंडित संबंधित व्यक्ति के खिलाफ केस कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version