सभी साथी होंगे दोष मुक्त : देवेश

न्यायालय का किया सम्मानफैसला पर जताया दु:खसीतामढ़ी. पूर्व मंत्री सह तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने 1998 के समाहरणालय गोली कांड मामले में दोषी करार दिये गये सभी लोगों को राजनीतिक नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि समाहरणालय पर बाढ़ राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

न्यायालय का किया सम्मानफैसला पर जताया दु:खसीतामढ़ी. पूर्व मंत्री सह तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने 1998 के समाहरणालय गोली कांड मामले में दोषी करार दिये गये सभी लोगों को राजनीतिक नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि समाहरणालय पर बाढ़ राहत को लेकर किये गये प्रदर्शन के दौरान गोली कांड में पूर्व सांसद द्वय नवल किशोर राय व मो अनवारूल हक एवं विधायक राम नरेश यादव समेत 15 लोग राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता है. श्री ठाकुर ने न्यायालय का सम्मान करते हुए फैसला पर दु:ख व्यक्त किया है. कहा कि घटना दुर्भाग्यवश घटी थी. जिसमें कई प्रदर्शनकारी मारे गये थे. प्रदर्शनकारी किसी निजी हित अथवा नेता विशेष के समर्थक नहीं थे. कहा कि गांधी व जेपी का अहिंसक आंदोलन भी परिस्थिति वश उग्र हो जाता था. श्री ठाकुर ने न्यायपालिका पर भरोसा रखते हुए तमाम साथी को माननीय उच्च न्यायालय से दोषमुक्त होने की उम्मीद जतायी है. श्री ठाकुर के अलावा भाजपा नेता प्रो उमेश चंद्र झा, अरूण कुमार गोप, विंदेश्वर साह, रासनारायण यादव व सुदिष्ट कुमार समेत अन्य ने भी फैसला पर दु:ख व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version