सर ! पैदल ही चले तो क्या दिक्कत है …

पदयात्रा कर जाना चाहते थे जेलपहली जेल यात्रा पर गये पूर्व सांसदसीतामढ़ी. एक बार विधायक एवं तीन बार सांसद रह चुके सीतामढ़ी के पूर्व सांसद नवल किशोर राय मंगलवार को न्यायालय से जेल तक पदयात्रा करना चाहते थे, परंतु पुलिस पदाधिकारियों ने नहीं मानी. न्यायालय से फैसला के बाद जैसे ही जेल के लिए पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:05 PM

पदयात्रा कर जाना चाहते थे जेलपहली जेल यात्रा पर गये पूर्व सांसदसीतामढ़ी. एक बार विधायक एवं तीन बार सांसद रह चुके सीतामढ़ी के पूर्व सांसद नवल किशोर राय मंगलवार को न्यायालय से जेल तक पदयात्रा करना चाहते थे, परंतु पुलिस पदाधिकारियों ने नहीं मानी. न्यायालय से फैसला के बाद जैसे ही जेल के लिए पूर्व सांसद को पुलिस कर्मियों ने वैन के पास लाना चाहा, वे रूक कर अनि विशाल आनंद से पैदल ही जेल तक लेकर चलने का आग्रह किया. कहा – कैसे जायेंगे सर ! हम तो कहते है कि पैदल ही ले चले, ताकि लोगों से एक मुलाकात भी हो जायेगी. लेकिन पुलिस पदाधिकारी ने कहा – कोई परेशानी नहीं होगी, वैन से ही चले. तब पूर्व सांसद अन्य के साथ न्यायालय परिसर में मौजूद वैन पर जाकर जगह ले ली. बताया जाता है कि पूर्व सांसद श्री राय अबतक के अपने राजनीतिक जीवन में इससे पूर्व कभी भी जेल की सलाखों में एक रात भी नहीं गुजारी थी. इंतजार करे, फिर होगा आंदोलनन्यायालय से जेल जाने के क्रम में पूर्व सांसद जैसे ही कैदी वैन पर पहला कदम बढ़ाया कि कार्यकर्ताओं ने नवल किशोर राय जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. तब उन्होंने अपनी भावना को नियंत्रित करते हुए पलट कर कार्यकर्ताओं से कहा – इंतजार करे, फिर होगा आंदोलन. इसके साथ ही वैन में अपना स्थान लेने के बाद पुन: वापस नहीं झांका.

Next Article

Exit mobile version