11 पूर्व पैक्स अध्यक्षों पर गबन की प्राथमिकी

पुपरी. सहकारिता बैंक की पुपरी शाखा के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बाजपट्टी प्रखंड के आठ एवं पुपरी, चोरौत व नानपुर प्रखंड के एक-एक पूर्व पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त लोगों पर वर्ष 2012-13 में धान खरीद के लिए बैंक से प्राप्त ऋण को नहीं लौटा कर गबन कर लेने का आरोप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:05 PM

पुपरी. सहकारिता बैंक की पुपरी शाखा के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बाजपट्टी प्रखंड के आठ एवं पुपरी, चोरौत व नानपुर प्रखंड के एक-एक पूर्व पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त लोगों पर वर्ष 2012-13 में धान खरीद के लिए बैंक से प्राप्त ऋण को नहीं लौटा कर गबन कर लेने का आरोप है. आरोपित व गबन की राशि बाजपट्टी प्रखंड के मदारीपुर के पूर्व अध्यक्ष नेसार अहमद पर 329160 रुपये बकाया है, जबकि माधोपुर के अशोक कुंवर पर 221226, पटदौरा के प्रवीण कुमार पर 670267, मधुबन बसहा पश्चिमी के सुरेंद्र राय पर 747380, बाजितपुर के वसंत कुमार पर 747344, मधुबन बसहा पूर्वी के परवेज आलम पर 840332, वन गांव दक्षिणी के सुधीर कुंवर पर 760933, हुमायूपुर के अरुण कुमार श्रीवास्तव पर 457939, पुपरी प्रखंड के झझिहट के रामचंद्र मंडल पर 351286, चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी के श्याम कुमार चौधरी पर 68756 एवं नानपुर के कुरहर के कामेश्वर प्रसाद गौर पर 431229 रुपये बकाया है.

Next Article

Exit mobile version