सुरसंड से हो बीजेपी का उम्मीदवार
फोटो नंबर- 1 बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष व अन्य — भाजपा मंडल के बैठक में बोले स्थानीय नेता व कार्यकर्ता चोरौत : भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को स्थानीय भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र के आवास पर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 15 जून को होने वाली विधानसभा स्तरीय कार्यशाला […]
फोटो नंबर- 1 बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष व अन्य — भाजपा मंडल के बैठक में बोले स्थानीय नेता व कार्यकर्ता चोरौत : भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को स्थानीय भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र के आवास पर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 15 जून को होने वाली विधानसभा स्तरीय कार्यशाला की समीक्षा की गयी. श्री मिश्र ने सुरसंड विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार को चुनाव लड़ने की बात कही. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व जिला प्रभारी घनश्याम ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय महामंत्र सह राज्य प्रभारी भूपेंद्र यादव ने अपने प्रदेश दौरा के तहत स्पष्ट कर दिया था कि सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. मौके पर राज्य परिषद सदस्य राम छबीला ठाकुर, जिला महामंत्री अशोक कुमार ठाकुर, श्याम चंद्र अमिताभ, चंद्रशेखर पाठक, विनय शंकर पाठक, विपिन चौधरी, युगल किशोर ठाकुर, मो अशफाक व संजय चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.