दो माह से नहीं मिल रहा वेतन, कर्मी परेशान
पुपरी : अनुमंडल के बिहार सरकार के कर्मचारियों की माह मार्च व अप्रैल के वेतन की निकासी नहीं हो पायी है, जिसके चलते कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि अनुमंडल क्षेत्र के कर्मियों के वेतन का […]
पुपरी : अनुमंडल के बिहार सरकार के कर्मचारियों की माह मार्च व अप्रैल के वेतन की निकासी नहीं हो पायी है, जिसके चलते कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि अनुमंडल क्षेत्र के कर्मियों के वेतन का भुगतान कोषागार के माध्यम से होता था, पर अब अनुमंडल मुख्यालय में एक नये कोषागार की स्थापना कर वेतन निकासी की व्यवस्था की गयी है. इससे कर्मियों में काफी खुशी थी कि अब वेतन निकासी में कोई परेशानी व विलंब नहीं होगा, पर दूर संचार विभाग के लापरवाह कार्य शैली ने कर्मियों की खुशी पर पानी फेर दिया. — 10 दिन से बीएसएनएल फेल कुछ कर्मियों ने बताया कि विगत 10 दिनों से बीएसएनएल फेल रहने के चलते आवंटन प्रक्रिया व भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है. अगर शीघ्र बीएसएनएल व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो मई माह के वेतन निकासी में काफी परेशानी होगी. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनुमंडल मंत्री अतुल कुमार व मेसेंजर दिलीप राम ने बताया कि माह मार्च व अप्रैल के वेतन भुगतान नहीं होने का जिम्मेवार बीएसएनएल है. दिलीप राम ने बताया कि पैसा के अभाव में पुत्र की शादी की तिथि बढ़ानी पड़ी है.