फिर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, चौकीदार समेत दो जख्मी
— मंगलवार को दुर्घटना में एक की हुई थी मौत रीगा : यह संयोग कहें अथवा दुर्भाग्य की बात की जिस टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गयी थी, पुन: वहीं टेंपो बुधवार को फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौत के मामले में टेंपो चालक को पुलिस ने पकड़ लिया […]
— मंगलवार को दुर्घटना में एक की हुई थी मौत रीगा : यह संयोग कहें अथवा दुर्भाग्य की बात की जिस टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गयी थी, पुन: वहीं टेंपो बुधवार को फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौत के मामले में टेंपो चालक को पुलिस ने पकड़ लिया था. उसी टेंपो से चालक को कोर्ट में लाया जा रहा था. रास्ते में टेंपो के पलट जाने से चालक सुनील कुमार के साथ चौकीदार गगनदेव राम जख्मी हो गया. चौकीदार की चिकित्सा पीएचसी में चल रही है. वहीं टेंपो चालक सुनील को दूसरे वाहन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने की कार्रवाई की जा रही है. — क्या है पूरा मामला प्रखंड के इजरहिया व पकड़ी गांव के बीच मंगलवार को टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार युवक चुन्नू कुमार की मौत हो गयी थी. मृतक इजरहिया गांव का रहने वाला था. लोगों ने टेंपो के साथचालक सुनील को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सुनील को उसी के टेंपो से चौकीदार के साथ कोर्ट भेजा जा रहा था. रीगा-सीतामढ़ी पथ में गोविंद फंदह गांव के समीप उक्त टेंपो फिर पलट गयी.