गरीबों के कह को करेंगे आंदोलन : भाकपा
सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के ढेंग बरहरबा स्थित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद के सुप्पी व मेजरगंज अंचल मंत्री वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर विगत दिनों आयी आंधी, तूफान, भूकंप व ओला वृष्टि से हुई फसल व आवासीय क्षति को मुआवजा दिलाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. […]
सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के ढेंग बरहरबा स्थित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद के सुप्पी व मेजरगंज अंचल मंत्री वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर विगत दिनों आयी आंधी, तूफान, भूकंप व ओला वृष्टि से हुई फसल व आवासीय क्षति को मुआवजा दिलाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही राशन व केरोसिन से वंचित गरीबों को उसका हक दिलाने के लिए जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में युवा नेता का अतुल बिहारी मिश्रा को प्रत्याशी के रूप में नाम प्रस्तावित कर राज्य व केंद्र समिति को भेजा गया. मौके पर चुनचुन पासवान, अवधेश सिंह, धड़ीछन राम, राजदेव पंडित, रामदयाल महतो व धनेश्वरी देवी समेत अन्य मौजूद थे.