पर्यावरण दिवस पर होगा पौधारोपण
सीतामढ़ी : पर्यावरण दिवस पर पांच जून को भारतीय किसान पार्टी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिन निजी वाहन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया है. पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवशंकर भगत ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पर्यावरण […]
सीतामढ़ी : पर्यावरण दिवस पर पांच जून को भारतीय किसान पार्टी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिन निजी वाहन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया है. पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवशंकर भगत ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर किसानों को बचाने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा करना बहुत आवश्यक हो गया है. ‘किसान बचाओ, देश बचाओ’ नारे के साथ भारतीय किसान पार्टी के कार्यकर्ता संकल्पित होकर निजी वाहन का उपयोग पांच जून को नहीं करेगा. सार्वजनिक वाहन या रेलगाड़ी का उपयोग कर संदेश देना चाहते हैं. साथ ही पांच जून को जो राशि पेट्रोल या डीजल में खर्च होगा, उस राशि से फलदार या छायादार पौधे खरीद कर गरीब किसानों के बीच बांटा जायेगा या अपने खेतों या दरवाजे पर लगाया जायेगा.