आवास में ताला, पसरा था सन्नाटा
फोटो नंबर- 43 पूर्व विधायक का बंद मकान परिहार : समाहरणालय गोली कांड में प्रखंड के सरदलपट्टी गांव निवासी व पूर्व विधायक राम चरित्र यादव की पुलिस की गोली से मौत हो गयी थी. उनके पुत्र जयनंदन यादव भी विधायक रह चुके हैं. उनके गांव स्थित मकान में ताला लटक रहा था. ग्रामीणों ने बताया […]
फोटो नंबर- 43 पूर्व विधायक का बंद मकान परिहार : समाहरणालय गोली कांड में प्रखंड के सरदलपट्टी गांव निवासी व पूर्व विधायक राम चरित्र यादव की पुलिस की गोली से मौत हो गयी थी. उनके पुत्र जयनंदन यादव भी विधायक रह चुके हैं. उनके गांव स्थित मकान में ताला लटक रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक श्री यादव फैसला सुनने के लिए सीतामढ़ी कोर्ट गये हुए हैं.