.. नहीं तो पत्नी के साथ कर लूंगा आत्मदाह
सीतामढ़ीः मेरा बेटा किसी का भला क्या बिगाड़ा था? पुलिस और प्रशासन मेरे साथ न्याय नहीं कर रहा. पुत्र का हत्यारा पकड़ा नहीं जा रहा है. यही स्थिति रही तो गांधी जयंती के दिन (दो अक्तूबर) प्रखंड कार्यालय अथवा गांव के मिडिल स्कूल के प्रांगण में पत्नी के साथ आत्मदाह कर लूंगा. सुप्पी प्रखंड के […]
सीतामढ़ीः मेरा बेटा किसी का भला क्या बिगाड़ा था? पुलिस और प्रशासन मेरे साथ न्याय नहीं कर रहा. पुत्र का हत्यारा पकड़ा नहीं जा रहा है. यही स्थिति रही तो गांधी जयंती के दिन (दो अक्तूबर) प्रखंड कार्यालय अथवा गांव के मिडिल स्कूल के प्रांगण में पत्नी के साथ आत्मदाह कर लूंगा.
सुप्पी प्रखंड के घरवारा पंचायत के पूर्व उप-मुखिया नरकटिया निवासी स्व रवींद्र कुमार सिंह उर्फ रवि जी के वृद्ध पिता 85 वर्षीय सर्वजीत नारायण सिंह का कांपते हाथ आज न्याय मांग रहा है, उस पुत्र के लिए जिसकी 27 अगस्त को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पंचायत की मुखिया कुमारी देवी, पति नरेंद्र प्रसाद सिंह एवं देवर विनोद कुमार सिंह उर्फ भोली सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मेजरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी राइफल की गोली से हत्या की पुष्टि की गयी है. मेजरगंज पुलिस राइफल व गोली बरामद कर चुकी है. किंतु हत्यारा एवं उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की बात तो दूर रही, पुलिस गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय से प्रार्थना नहीं किया. सर्वजीत सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति से लेकर थानाध्यक्ष तक को निबंधित डाक से आवेदन भेज कर आत्मदाह के निर्णय से अवगत करा दिया है.
वह बताते हैं कि 14 सितंबर की शाम करीब आठ बजे दरवाजे पर बैठे थे. इसी बीच तीन बाइक पर सवार सात व्यक्ति आये. पंचायत के उप-मुखिया ने कहा कि मुकदमा सुलह कर लीजिए, पैसा जो कहिएगा वो मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र लौटा दो, मुकदमा सुलह हो जायेगा. इस पर उप-मुखिया एवं कंसारा के सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मुकदमा सुलह नहीं करने पर आपके परिवार के लोगों की हत्या होगी. उक्त दोनों के साथ मुखिया का पुत्र, मुखिया का भाई खोड़ी पाकर निवासी उदय सिंह, नरहा के वीरेंद्र प्रसाद सिंह भी था.
एक व्यक्ति घरवारा का था,- सातवें की पहचान वह नहीं कर सका. उन्होंने स्पष्ट किया है कि 30 सितंबर तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे पत्नी के साथ आत्मदाह कर लेंगे.