जेल में बंद नेताओं से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद
— कहा, ऐसी सजा से हिल जायेगी लोकतंत्र की नींवसीतामढ़ी : समाहरणालय गोलीकांड में केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर जेल में बंद विधायक, पूर्व सांसद व अन्य से मिलने पूर्व सांसद अर्जुन राय शुक्रवार को पहुंचे. वहां वे तकरीबन डेढ़ घंटा तक रहे. वहां से आने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें काफी वेदना हुई है और […]
— कहा, ऐसी सजा से हिल जायेगी लोकतंत्र की नींवसीतामढ़ी : समाहरणालय गोलीकांड में केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर जेल में बंद विधायक, पूर्व सांसद व अन्य से मिलने पूर्व सांसद अर्जुन राय शुक्रवार को पहुंचे. वहां वे तकरीबन डेढ़ घंटा तक रहे. वहां से आने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें काफी वेदना हुई है और वे काफी मर्माहत है. नेताओं के लिए जनता का जीवन समर्पित होता है. ऐसे में उसके साथ जो कानूनी प्रावधान है, वह इस तरह का है कि जनता के मुद्दा पर संघर्ष कर जे जाने वालों को सजा मिलती है. ऐसा कानून बनना चाहिए कि उन्हें ऐसी यातना व सजा से नहीं गुजरना पड़े. नहीं तो लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा और देश में अराजकता आ जायेगी. कहा कि, न्यायालय के आदेश पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती है, लेकिन जहां से कानून बनता है, वहां इस मुद्दे पर गंभीर बहस होना चाहिए. ताकि जो संघर्ष और आंदोलन से जनता के कल्याण के लिए रास्ता खुला रहे. उदाहरण के तौर पर अन्न हजारे का आंदोलन सामने है. उनके आंदोलन से लोकपाल कानून संसद में बना. अगर ऐसा नहीं होता है तो लोकतंत्र की नींव हिल जायेगी.