फैसला देने वाले जज की सुरक्षा बढ़ी
ध्यानार्थ संपादक जी– न्यायालय में अब तीन अंगरक्षक रहेंगे सुरक्षा में– नया अंगरक्षक कारबाइन से लैस– जज के आवास पर भी होगी सुरक्षा की व्यवस्था !डुमरा-कोर्ट: समाहरणालय गोलीकांड में विधायक व पूर्व सांसद समेत 15 लोगों को सजा देने वाले व्यवहार न्यायालय के तदर्थ सत्र न्यायाधीश, प्रथम मोहम्मद इरशाद अली की सुरक्षा बढ़ा दी गयी […]
ध्यानार्थ संपादक जी– न्यायालय में अब तीन अंगरक्षक रहेंगे सुरक्षा में– नया अंगरक्षक कारबाइन से लैस– जज के आवास पर भी होगी सुरक्षा की व्यवस्था !डुमरा-कोर्ट: समाहरणालय गोलीकांड में विधायक व पूर्व सांसद समेत 15 लोगों को सजा देने वाले व्यवहार न्यायालय के तदर्थ सत्र न्यायाधीश, प्रथम मोहम्मद इरशाद अली की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. न्यायालय परिसर में उनकी सुरक्षा के लिए दो आरक्षी पूर्व से प्रतिनियुक्त थे. शनिवार से उनकी सुरक्षा के लिए एक और अंगरक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अब उनकी सुरक्षा में तीन अंगरक्षक की प्रतिनियुक्ति हो गयी है. खास बात यह है कि पूर्व में दोनों अंगरक्षक के पास पिस्टल था, नये अंगरक्षक को कारबाइन के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. सूत्रों पर भरोसा करें तो दो-चार दिन के अंदर उनके आवास पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी.