शातिर मो सन्नी तलखापुर से गिरफ्तार
फोटो-17, गिरफ्तार अपराधी के साथ थानाध्यक्ष — आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी एवं विस्फोटक मामले में दर्ज है प्राथमिकी– पुलिस को देख कर छत से कूद कर भागने की कोशिश कीसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम नाटकीय ढंग से तलखापुर गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी एवं […]
फोटो-17, गिरफ्तार अपराधी के साथ थानाध्यक्ष — आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी एवं विस्फोटक मामले में दर्ज है प्राथमिकी– पुलिस को देख कर छत से कूद कर भागने की कोशिश कीसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम नाटकीय ढंग से तलखापुर गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी एवं बम-विस्फोट मामले में आरोपित मो रमजान के पुत्र मो सन्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार युवक मुरलियाचक का रहनेवाला है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मो सन्नी तलखापुर में अपने संबंधियों के घर पर रह रहा है. वरीय अधिकारियों से निर्देशित होने के बाद अनि अमरेंद्र कुमार एवं पैंथर मोबाइल के साथ छापेमारी की. पुलिस को देखते हीं मो सन्नी एक छत से दूसरे छत भागने लगा, परंतु पकड़ लिया गया. पकड़े जाने के बाद वह कभी चांद, शाहिल आदि नाम बता रहा था. वह बैरगनिया थाना से आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. उसके विरुद्ध रीगा थाना में लूट का मामला दर्ज है. डुमरा थाना में उस पर दो मामला दर्ज है. नगर थाना में रंगदारी के अलावा विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है.