शिक्षक से मांगी पांच लाख रंगदारी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक से मोबाइल पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. लगातार धमकी से शिक्षक राम ज्ञान राय का पूरा परिवार दहशत में है. घटना की […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक से मोबाइल पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है.
लगातार धमकी से शिक्षक राम ज्ञान राय का पूरा परिवार दहशत में है. घटना की बाबत शिक्षक श्री राय के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राम ज्ञान राय राजकीय मध्य विद्यालय, सिंगरहिया (बथनाहा) में प्रधानाध्यापक हैं, वहीं उनकी पत्नी गायत्री कुमारी उसी विद्यालय में नियोजित शिक्षिका है.
शिक्षक ने बताया कि एक जून की शाम पांच बज कर 42 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर-9939914140 पर नेपाली मोबाइल नंबर-009779806865209 से कॉल कर पांच दिन में पांच लाख रुपये की मांग की गयी. पांच दिन पश्चात फिर सुबह के 10 बज कर 42 मिनट पर पैसे की मांग की गयी. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि शिक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.