कर्तव्य, दायित्व व अधिकार पर चर्चा

सीतामढ़ीः लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 ईं के जोन नंबर-17 एवं 18, रीजन नंबर-07 की पहली एडभाइजरी मिटिंग लायन विजय चंद्र झा एवं लायन सुषमा की संयुक्त अध्यक्षता में होटल अमन बिहार में संपन्न हुई. बैठक में लायन क्लब सीतामढ़ी वेस्ट प्रियदर्शनी, सीतामढ़ी यूथ, एमन मिड टाउन, सीतामढ़ी सेंट्रल, पुपरी एक्टीव और डुमरा एक्टीव के अध्यक्ष, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 4:29 AM

सीतामढ़ीः लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 ईं के जोन नंबर-17 एवं 18, रीजन नंबर-07 की पहली एडभाइजरी मिटिंग लायन विजय चंद्र झा एवं लायन सुषमा की संयुक्त अध्यक्षता में होटल अमन बिहार में संपन्न हुई. बैठक में लायन क्लब सीतामढ़ी वेस्ट प्रियदर्शनी, सीतामढ़ी यूथ, एमन मिड टाउन, सीतामढ़ी सेंट्रल, पुपरी एक्टीव और डुमरा एक्टीव के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष सहित वरीय लायन सदस्य शामिल हुए.

बैठक में कोषाध्यक्ष के कर्तव्यों पर विस्तार से लायन डॉ दीपक कुमार चौधरी ने चर्चा की. सचिव के कर्तव्यों पर विस्तार से लायन लक्ष्मी सिंह एमजेएफ ने प्रकाश डाला. वहीं लायन अभय प्रसाद ने क्लब अध्यक्ष के कर्तव्य, दायित्व एवं अधिकार पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में प्रमुख रूप से लायन डॉ साजिद अली खान, लायन विभा ठाकुर, तारिक अली खान, लायन प्रभा सिंह, लायन ओम प्रकाश अग्रवाल, लायन कुमकुम सिन्हा समेत रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ प्रतिमा शाह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version