नेताओं की सजा पर जिला प्रशासन की निंदा
रीगा : जननायक कर्पूरी विचार मंच के प्रखंड इकाई की बैठक पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को किसान भवन में हुई. इसमें जिले के चर्चित समाहरणालय गोली कांड में दोषी पदाधिकारियों के बचाव करने व निर्दोष आंदोलनकारी नेताओं को सजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन की निंदा की गयी. साथ ही तत्कालीन डीएम रामनंदन […]
रीगा : जननायक कर्पूरी विचार मंच के प्रखंड इकाई की बैठक पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को किसान भवन में हुई. इसमें जिले के चर्चित समाहरणालय गोली कांड में दोषी पदाधिकारियों के बचाव करने व निर्दोष आंदोलनकारी नेताओं को सजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन की निंदा की गयी. साथ ही तत्कालीन डीएम रामनंदन प्रसाद व एसपी परेश सक्सेना पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा, निर्दोष लोगों को इतनी कड़ी सजा से जिले में आक्रोश व्याप्त है. न्याय से लोगों का विश्वास उठने लगा है जो लोकतंत्र के लिए घातक है. बैठक में जितेंद्र कुमार यादव, राम कैलाश सिंह, विनोद राय, रामजपू प्रसाद यादव, मोहन राम, जिलचंद प्रसाद व सर्वोदयी नेता बाबूलाल भारती समेत अन्य मौजूद थे.