घर में घूस नगद व आभूषण लूटा, प्राथमिकी
पुपरी. थाना क्षेत्र के बर्री-बेहटा गांव निवासी मोसाफिर मिश्र के पुत्र कामेश मिश्र के आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें ग्रामीण सुशील मिश्र, कृष्णनंदन मिश्र, किरण देवी व चंदौना निवासी नवल मंडल समेत अन्य को नामजद किया है. बताया है कि जमीनी विवाद में आरोपितों द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर […]
पुपरी. थाना क्षेत्र के बर्री-बेहटा गांव निवासी मोसाफिर मिश्र के पुत्र कामेश मिश्र के आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें ग्रामीण सुशील मिश्र, कृष्णनंदन मिश्र, किरण देवी व चंदौना निवासी नवल मंडल समेत अन्य को नामजद किया है. बताया है कि जमीनी विवाद में आरोपितों द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर जान मारने की नियत से लात, मुक्का, लाठी-डंडा व फरसा से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. साथ हीं घर में घूस कर नगद पांच हजार व आभूषण समेत अन्य सामग्री लूट लिया. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.