नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार
बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के सशस्त्र प्रहरी की गौर बीओपी भंसार गश्ती टीम ने मंगलवार को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ बाइक पर सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कृष्णा दुलाल एवं तेज बहादुर दहाल चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड संख्या-14 का रहनेवाला है. सशस्त्र प्रहरी के एसपी विदुर खरका ने बताया कि […]
बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के सशस्त्र प्रहरी की गौर बीओपी भंसार गश्ती टीम ने मंगलवार को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ बाइक पर सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कृष्णा दुलाल एवं तेज बहादुर दहाल चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड संख्या-14 का रहनेवाला है. सशस्त्र प्रहरी के एसपी विदुर खरका ने बताया कि दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद कार्रवाई के लिए गौर जिला पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक संख्या-ना 5 क 4898 पर सवार होकर बैरगनिया से उक्त दवाएं लेकर आ रहा था. सूचना मिलने पर बाइक रोक कर दोनों की तलाशी ली गयी. दोनों के पास से 10 पीस कोरेक्स सीरप, फेनारगन, नॉरफिल इंजेक्शन, 14 पीस नाइट्रोभेट टेबलेट, डाइजोपॉम इंजेक्शन बरामद किया गया है. मालूम हो कि इन दिनों बैरगनिया के रास्ते बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों की तस्करी हो रही है.