जद यू नेता चौहान से मांगी 25 लाख की रंगदारी
फोटो नंबर-11, राणा रणधीर सिंह चौहान — बेलसंड विधायक के पति है आरआर चौहान — नहीं देने पर परिवार समेत जान मारने की धमकी– सीतामढ़ी व शिवहर एसपी को दी घटना की सूचना– सीएम नीतीश ने दूरभाष पर ली घटना की जानकारीसंवाददातासीतामढ़ी : बेलसंड विधानसभा की विधायक सुनीता सिंह चौहान के पति सह जद यू […]
फोटो नंबर-11, राणा रणधीर सिंह चौहान — बेलसंड विधायक के पति है आरआर चौहान — नहीं देने पर परिवार समेत जान मारने की धमकी– सीतामढ़ी व शिवहर एसपी को दी घटना की सूचना– सीएम नीतीश ने दूरभाष पर ली घटना की जानकारीसंवाददातासीतामढ़ी : बेलसंड विधानसभा की विधायक सुनीता सिंह चौहान के पति सह जद यू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान से अपराधियों ने 25 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है. श्री चौहान ने घटना की जानकारी सीतामढ़ी व शिवहर एसपी को दी है. श्री चौहान ने घटना की लिखित शिकायत मेहसौल ओपी में की है. श्री चौहान ने बताया कि सोमवार की शाम 8.32 बजे मोबाइल नंबर 9135476054 से फोन कर रंगदारी की मांग की गयी. फोन करने वाले रंगदारी की राशि नहीं देने पर परिवार समेत जान मारने की धमकी दी. अपराधियों ने श्री चौहान को राशि लेकर डुब्बा पुल के पास बुलाया. वे वहां पहुंचे, लेकिन कोई अपराधी नहीं आया. हालांकि, उनकी सुरक्षा व अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस वहां मौजूद थी. श्री चौहान ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी ली है. क्या कहते है ओपी प्रभारीसीतामढ़ी : मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है. घटना के उद्भेदन तक किसी तरह की जानकारी देने से अनुसंधान बाधित हो सकता है.