सीतामढ़ी में एइएस का मिला पहला मरीज
फोटो नंबर- 29 मौजूद सीएस व अन्य, 30 पीडि़त बच्ची की जांच करते कर्मीसीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मिश्रौलिया गांव के उपेंद्र राम की 10 वर्षीया पुत्री यशोदा कुमारी को एइएस मरीज के रूप में चिह्नित किया गया है. उसे सदर अस्पताल के एइएस वार्ड में भरती कर चिकित्सा की जा रही है. सीएस डॉ […]
फोटो नंबर- 29 मौजूद सीएस व अन्य, 30 पीडि़त बच्ची की जांच करते कर्मीसीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मिश्रौलिया गांव के उपेंद्र राम की 10 वर्षीया पुत्री यशोदा कुमारी को एइएस मरीज के रूप में चिह्नित किया गया है. उसे सदर अस्पताल के एइएस वार्ड में भरती कर चिकित्सा की जा रही है. सीएस डॉ डीएन मल्लिक, डीएस डॉ बबन कुमार व अस्पताल प्रबंधक शंभु शरण सिंह ने मरीज का जायजा लेने के साथ परिजन से पूछताछ की. सीएस ने बताया कि यशोदा कुमारी मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे साइकिल चला कर घर आयी. उसके शरीर में कंपन होने लगा. परिजनों ने ओझा-गुणी से झाड़-फंूक कराया. बाद में स्थानीय चिकित्सक से दिखाया. शाम चार बजे उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. लक्षण पाये जाने के बाद उसे एइएस वार्ड में भरती किया गया. जांच में आया कि पीडि़ता का ब्लड सुगर 460 बढ़ा हुआ है. उसे इन्सुलीन इंजेक्शन देकर ब्लड सुगर का स्तर सामान्य किया गया. भरती करने के दौरान बच्ची बेहोश थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. दो-तीन घंटे के बाद होश में आ गयी. उसे खिचड़ी खिलाया गया. गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. 15 दिनों पर पूछताछ की जायेगी. सीएस ने लोगों से अपील की है कि बच्चों में एइएस का लक्षण पाते उसे समीप के पीएचसी में ले जाये.